Bihar News : जदयू ने उठाया सवाल, पूछा- तेजस्वी के इफ्तार पार्टी में हथियार वाला युवक कौन था
जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं। नीरज कुमार ने कहा है कितेजस्वी यादव अपराधियों का खुलेआम संरक्षण करते हैं।उन्होंने कहा कि 22 मार्च को बेलगछी, बायसी, पूर्णिया में आयोजित उनके दावत-ए-इफ्तार में एक युवक कट्टा लेकर पहुंचता है और तेजस्वी यादव इस बात की सूचना पुलिस को देने के बजाय वहां उपस्थित पुलिसकर्मी उस हथियार को छुपाने काम करता है। यह खबर भी पढ़िए -Bihar Board 2025 Result: आईएएस अफसर बनना चाहती है सेकंड स्टेट टॉपर अंतरा खुशी, पिता बोले- मेरा मान बढ़ाया इस सन्दर्भ में नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से इस मामले में कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा है कितेजस्वी यादव ये बताएं कि वो अपराधी कौन था, जो उनकी मौजूदगी में खुलेआम कट्टा लहरा रहा है तेजस्वी यादव ये बताएं कि आपकी आंखों के सामने सारी बातें हो रही थी तो आपने पुलिस को सूचना नहीं देकर ऐसा जघन्य अपराध क्यों किया, कारण स्पष्ट करें तेजस्वी यादव दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे ऐसे लंपट किस्म के लोग का नाम सार्वजनिक करें। ये बताएं कि वह अपराधी किसका साथी है और उसे वहां कौन लेकर गया था नीरज कुमार नेकहा कि तेजस्वी यादव को इन सवालों का जवाब देना चाहिए अन्यथा ये माना जाएगा कि वो हथियार लहराने वाले के संरक्षक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:48 IST
Bihar News : जदयू ने उठाया सवाल, पूछा- तेजस्वी के इफ्तार पार्टी में हथियार वाला युवक कौन था #CityStates #Bihar #Patna #Purnea #SubahSamachar