Bihar: चुनाव से पहले खगड़िया पुलिस का 'ट्रिपल एक्शन', हथियार, शराब और तस्करों पर एक साथ बड़ी चोट; जानें कैसे
आगामी विधानसभा चुनावको निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए खगड़िया पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाइयाँ की गईं, जिनसे जिले के आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। इन कार्रवाइयों में मिनी गन फैक्टरीका भंडाफोड़, एक बड़े हथियार तस्कर की गिरफ्तारी और 700 लीटर से अधिक विदेशी शराब की जब्ती शामिल है। मिनी गन फैक्टरीका पर्दाफाश, दो गिरफ्तार गोगरी थाना क्षेत्र के मुसकीपुर वार्ड-33 में पुलिस को अवैध हथियार बनाने की सूचना मिली। इसके बाद गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में गोगरी थाना डीआईयू और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके से मिनी गन फैक्टरीका खुलासा हुआ और दो आरोपीमोहम्मद इश्तेखार उर्फ राहुल और मोहम्मद शमस परवेज आलमको गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वहां से अर्धनिर्मित हथियार, निर्माण सामग्री और कारतूस बरामद किए। दोनों आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रह चुके हैं। पढ़ें:'वोटर अधिकार यात्रा का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएं',सीवान में बोलेभाकपा-माले के महासचिव दीपांकर हथियार तस्कर धराया, 5 कट्टे बरामद इसी क्रम में एसएसपी सह सदर डीएसी-1 मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में मानसी थाना और डीआईयू की संयुक्त टीम ने एनएच-31 ढाला के पास घेराबंदी कर हथियार तस्कर सोनू कुमार को पकड़ा। उसकी तलाशी में 5 देसी कट्टे और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, सोनू जिले और आसपास के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था। उसकी गिरफ्तारी से कई आपराधिक मामलों के खुलासे की उम्मीद है। 700 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त वहीं, पसराहा थाना क्षेत्र के भोरकाठ नवटोलिया पुलिया के पास पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से 700.2 लीटर विदेशी शराब जब्त की। आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में पसराहा थाना कांड संख्या 206/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की इन लगातार और प्रभावी कार्रवाइयों से अपराधियों और तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में विधि-व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:30 IST
Bihar: चुनाव से पहले खगड़िया पुलिस का 'ट्रिपल एक्शन', हथियार, शराब और तस्करों पर एक साथ बड़ी चोट; जानें कैसे #CityStates #Munger #Bihar #KhagariaNews #KhagariaViralNews #KhagariaCrimeNews #KhagariaLatestNews #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar