Bihar: फर्जीवाड़ा कर बेटा बना करोड़पति; बेटे के लिए पिता ने बेच दी पुश्तैनी जमीन, अब मजदूरी करने पर हैं मजबूर

जिस बेटे ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के धंधे और फर्जीवाड़ा से 100 करोड़ का एंपायर खड़ा किया, उसके माता-पिता तंगहाली में जीवन यापन कर रहे है। यहां तक कि बेटे को जेल से बेल कराने और तीन बेटियों की शादी में मां-बाप को पुरखो से मिली 10 बीघा जमीन भी बेचनि पड़ी। लिहाजा अब बाप मजदूरी करता है और बदहाली में गांव वाले भी उन्हे सहयोग करते है लेकिन उसी बेटे ने मां-बाप से मुंह मोड़ रखा है। इस बेरहम बेटे का चेहरा देखने के लिए मां-बाप की आंखें तरस गई है। पिछले 8 साल से उन्होने बेटे का चेहरा नही देखा है। इसके बावजूद बेटे के जेल जाने पर मां ने उसके अपराध कर्मों के प्रति अपना मुंह सिल रखा है। पूछने पर भी वह यही कहती है कि मैं पढ़ी लिखी नही हूं। वह नही जानती कि बेटा कहां रहता है और क्या करता है उसके पास न बेटे का मोबाइल नंबर है और न ही आठ साल से उसे देखा है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार हुए मेडिकल दाखिला गिरोह के सरगना अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ राजीव रंजन सिंह उर्फ सर्वेश शुक्ला की, जो बिहार के औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के बड्डी खुर्द पंचायत के फतेहपुर गांव का निवासी है और उसकी छवि अपने गांव में रॉबिनहुड की है। अमर उजाला की टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी मामले की ग्राउंड रिपोर्ट के लिए औरंगाबाद से 'अमर उजाला' की टीम जब फतेहपुर गांव पहुंची तो, गांव वालों को अभिनव उर्फ प्रेम प्रकाश के मेडिकल दाखिला फर्जीबाड़े में गिरफ्तार हाेने की जानकारी हुई। गांव वालों ने गिरफ्तारी पर आश्चर्य भी जताया। कहा कि उसका असली नाम प्रेम प्रकाश है और गांव में उसे ज्यादातर लोग कन्हाई के नाम से ही जानते है। आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई उसने गांव में रहकर ही पूरी की है। यह खबर भी पढ़ें-Minister Interview : चिराग से संजय पासवान को क्या मंत्र मिला बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री ने खोला राज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Gaya Bihar



Bihar: फर्जीवाड़ा कर बेटा बना करोड़पति; बेटे के लिए पिता ने बेच दी पुश्तैनी जमीन, अब मजदूरी करने पर हैं मजबूर #CityStates #Gaya #Bihar #SubahSamachar