Bihar: कैमूर में आकाशीय बिजली बनी मौत का कारण, किसान और मजदूर की दर्दनाक मौत; गांव में मचा कोहराम

कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बरहुली और प्राणपुर गांव के बीच स्थित सिवान क्षेत्र में हुआ। दोनों घटनाएं महज 200 मीटर की दूरी पर घटीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में एक बरहुली गांव निवासी 45 वर्षीय हरिमोहन राम शामिल हैं, जो स्वर्गीय बेचन राम के पुत्र थे। हरिमोहन राम सुबह खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। वे खेत से घर लौटने लगे, इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पढ़ें:मुख्यमंत्री चुप रहे, मंत्री ने पुनरीक्षण और SIR की खिचड़ी बनाई- बोले तेजस्वी यादव; और क्या कहा आज वहीं दूसरी घटना में चंपारण जिले के बेलवनिया गांव निवासी मुनीर बैठा की मौत हुई। मुनीर, रामाकांत दुबे के खेत में धान की रोपाई के लिए मजदूरी करने आए थे। वे भी खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरने से उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। सहायता की मांग सदर अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला प्रशासन से दोनों मृतकों के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक बेहद गरीब परिवार से थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी भी दी जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: कैमूर में आकाशीय बिजली बनी मौत का कारण, किसान और मजदूर की दर्दनाक मौत; गांव में मचा कोहराम #CityStates #Patna #Bihar #KaimurNews #KaimurViralNews #KaimurHindiNews #KaimurLatestNews #BiharNews #SubahSamachar