Bihar: झंझारपुर में चौकीदार के नाबालिग बेटे की हत्या, शव खेत में मिला; फिरौती की कोशिश भी सामने आई
झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र में एक चौकीदार के नाबालिग बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बालक की पहचान आदित्य कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आदित्य 13 अक्टूबर को अचानक गायब हो गया था। दो दिन बाद परिवार को 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने की धमकी मिली थी। रविवार को पुलिस ने धान के खेत में बालक का शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सही कार्रवाई करती, तो बालक को बचाया जा सकता था। मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार और झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पढ़ें:तेज प्रताप यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, पुलिस की गाड़ी से प्रचार के आरोप डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बालक का शव खेत से बरामद हुआ। मामले में शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली कि पड़ोसियों ने पैसों की मांग भी की थी। पुलिस ने मोबाइल और सोशल मीडिया के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से कार्रवाई जारी है और जल्द ही उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:30 IST
Bihar: झंझारपुर में चौकीदार के नाबालिग बेटे की हत्या, शव खेत में मिला; फिरौती की कोशिश भी सामने आई #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniViralNews #MadhubaniHindiNews #MadhubaniLatestNews #MadhubaniCrimeNews #SubahSamachar