Bihar: पटना में इंडिया गठबंधन की रैली में सांसद पप्पू यादव को नहीं मिली तवज्जो, मंच से दूर सड़क पर लगाई कुर्सी
पटना में 'इंडिया' गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन समारोह कांग्रेस नेता पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के लिए एक असहज अनुभव लेकर आया। गठबंधन के शीर्ष नेताओं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी के बावजूद, पप्पू यादव को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। इस उपेक्षा के बाद, उन्होंने विरोध या असंतोष जताने के बजाय सड़क पर ही एक कुर्सी लगाई और आम समर्थकों के बीच बैठकर भाषण सुनते रहे। तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान उनकी सिर पर हाथ रखे हुए तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। मंच पर जगह न मिलने से पहले भी पप्पू यादव को एक और अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा था। जब वे कार्यक्रम स्थल पर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं और विधायकों से भरी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो राहुल गांधी की टीम की एक महिला कार्यकर्ता ने उन्हें रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला कार्यकर्ता ने पप्पू यादव को उंगली दिखाते हुए कहा कि आप अपनी उंगली नीचे कीजिए.. आपको इस पर नहीं जाना है। इस घटना के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद पप्पू यादव को नीचे उतरना पड़ा। पढ़ें:NDA की हुंकार से गूंजेगा मथुरापुर मैदान, 3 सितंबर को ऐतिहासिक सम्मेलन; नीतीश को फिर CM बनाने का संकल्प यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोक सभा चुनाव पहले जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव को इस 'वोटर अधिकार यात्रा' में आधिकारिक रूप से शामिल नहीं किया गया था। जबकि गठबंधन के अधिकांश प्रमुख नेता इसका हिस्सा थे। इन सार्वजनिक उपेक्षाओं ने उनके समर्थकों में 'इंडिया' गठबंधन, विशेषकर बिहार के नेतृत्व के प्रति गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। यह घटना पटना में गठबंधन के सहयोगियों के बीच समन्वय और आपसी सम्मान की कमी को भी दर्शाती है। यह यात्रा बिहार की मतदाता सूची में लगभग 65 लाख नामों की कथित गड़बड़ियों को उजागर करने के उद्देश्य से निकाली गई थी, लेकिन इसका समापन पप्पू यादव के साथ हुए व्यवहार को लेकर चर्चा का विषय बन गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:20 IST
Bihar: पटना में इंडिया गठबंधन की रैली में सांसद पप्पू यादव को नहीं मिली तवज्जो, मंच से दूर सड़क पर लगाई कुर्सी #CityStates #Purnea #Bihar #PappuYadav #PappuYadavNews #PappuYadavHindiNews #PappuYadavLatestNews #PappuYadavViralNews #BiharNews #BiharHindiNews #IndiaAlliance #SubahSamachar