Bihar News: जमुई में नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बिहार के जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के घुटवे गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई। गांव के नव निर्मित पोखर में नहाने गए दो बच्चों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। मृतक बच्चे की पहचान घुटवे निवासी अगीत ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सूरज अपने दोस्त विक्की और अन्य साथियों के साथ घर से थोड़ी दूरी पर स्थित पोखर में नहाने गया था। सभी बच्चे ऊंचाई से तालाब में छलांग लगाकर नहा रहे थे। पढे़ं;'मेरी उम्र भले ही कम, लेकिन जुबान पक्की है', पारू में मंच से तेजस्वी बोले; जानें और क्या कहा इस दौरान सूरज का पैर तालाब की नरम मिट्टी में फंस गया और वह डूबने लगा। साथ मौजूद विक्की ने सूरज को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा। तभी तालाब के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत कूदकर विक्की को सुरक्षित बाहर निकाला। सूरज को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सूरज के परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। चरका पत्थर थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पोखर में सुरक्षा उपाय और गहराई की जांच नहीं की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने अपील की है कि बच्चों को तालाब और नदियों में अकेले न भेजा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 16:50 IST
Bihar News: जमुई में नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल #CityStates #Bihar #Munger #BiharNews #JamuiNews #JamuiViralNews #JamuiLatestNews #JamuiHindiNews #Jamui #SubahSamachar
