Bihar News: ननिहाल में सो रही 10 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर मध्य मोरकाही कचहरी टोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार देर रात ननिहाल में आकर रह रही 10 वर्षीय मेहर कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। बताया गया कि मेहर कुमारी मूल रूप से महेशखुंट थाना क्षेत्र के विद्यार्थी टोला, खगड़िया की रहने वाली थी और अपने पिता पिंकू कुमार के साथ वहीं रहती थी। कुछ दिनों पहले वह छुट्टियां बिताने अपने ननिहाल आई थी। बुधवार की रात वह अपने नाना सुरेन्द्र यादव के साथ घर के आंगन में सो रही थी, तभी किसी समय उसे सांप ने डस लिया। पढ़ें:हत्या के मामले में 8 वर्षों से फरार दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, गयाजी पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई परिजनों ने जब उसे बेहोश पाया तो तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेहर की असामयिक मौत से उसके नाना-नानी सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि मेहर अपने नाना-नानी की दुलारी थी और उसकी मौत से वे गहरे सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:39 IST
Bihar News: ननिहाल में सो रही 10 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Munger #Bihar #KhagariaNews #KhagariaViralNews #KhagariaLatestNews #KhagariaHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar