Bihar News: मुंगेर में डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, एक बच्ची तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती

मुंगेरजिले में डायरिया का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। खासकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जैसे-जैसे पानी घट रहा है, वैसे-वैसे महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बिलीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव करा रही है। इसी बीच असरगंज प्रखंड में डायरिया से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला असरगंज प्रखंड के रजौन बांध इलाके का है, जहांकई महादलित परिवार बसे हुए हैं। यहाँ विकास चौधरी की चार बेटियांरूचि, सोनाक्षी, शिवानी और सोनाली कुमारी बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। परिजनों ने उन्हें स्थानीय दवा दुकान से दवाई दी थी। बुधवार शाम बड़ी बेटी रूचि कुमारी (13 वर्ष) को अचानक दस्त और उल्टी होने लगी। परिजन आनन-फानन में उसे असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें;आपसी विवाद मेंचाकूबाजी हुई घटना, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, आरोपी फरार;पिता गिरफ्तार इसके कुछ ही देर बाद छोटी बेटी सोनाक्षी (8 वर्ष) को भी उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। उसे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सोनाक्षी की हालत में सुधार है। मृतका के पिता विकास चौधरी ने बताया कि चारों बच्चियों की तबीयत खराब थी और वे मेडिकल दुकान से दवा लाकर खिला रहे थे। लेकिन बुधवार को अचानक बड़ी बेटी रूचि की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद छोटी बेटी सोनाक्षी की हालत भी बिगड़ गई, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक ने बताया कि परिजन पहले 13 वर्षीय बच्ची को लेकर आए थे, जो मृत पाई गई। एक घंटे बाद वही परिजन दूसरी बच्ची को भी लेकर आए, जिसे गंभीर हालत में इलाज के बाद अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुंगेर में डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, एक बच्ची तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती #CityStates #Munger #Bihar #MungerNews #MungerViralNews #MungerHindiNews #MungerDengueNews #BiharNews #SubahSamachar