Bihar News: पोखर में डूबने से 9 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के अजीत सिंह का 9 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार खेलते-खेलते पोखर की ओर नहाने चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आयुष घर से खेलने निकला था और कुछ देर बाद पोखर में नहाने चला गया। जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आयुष का शव पोखर से बाहर निकाला। पढ़ें:प्रदेश के 22 जिलों से फैलेगी पपीता की मिठास! किसानों की आय बढ़ाने को नीतीश सरकार की नई पहल शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां समेत घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पोखर में डूबने से 9 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNewws #SubahSamachar