Bihar News: लड़की पर आया दिल तो शातिर व्यक्ति ने पहले मां से बढ़ाई नजदीकियां, फिर बेटी को लेकर हुआ फरार
मुजफ्फरपुर में अपने पति से अलग रहने के बाद एक दूसरे व्यक्ति से दोस्ती को करना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला इलाज के अस्पताल में भर्ती हुई और व्यक्ति उसकी बेटी बेटी को लेकर फरार हो गया। मामला मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र इलाके का है। मामले को लेकर के पीड़िता महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ में नेमड प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला के अनुसार वो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र इलाके के एक मोहल्ले में किराये के मकान में बीते कुछ वर्ष से रह रही है। अपने पति से डेढ़ वर्ष पहले अलग होकर अपने बेटी और बेटे के साथ में रह रही है। इसी दौरान में सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। हमारी इस क्रम में नजदीक बढ़ गई, जिसके बाद घर में उसका आना-जाना बढ़ गया। उसके बाद शातिर ने मेरे बच्चे बच्ची से भी मेल मिलाप को बढ़ाया और फिर इसी दौरान में वह मेरी 21 वर्ष बेटी को भगा ले गया। इस बात की जानकारी मुझे बाद में हुई। उसने बेटी की फंसाने के लिए एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर दोस्ती बढ़ाई। इस मामले में एनएचएआइ में कार्यरत एक चालक को आरोपी बनाया है और वह गाड़ी चलाने का काम करता है। पीड़िता महिला ने कहा कि हम अपने पति से अलग रह रहे हैं और हम लोग औराई के रहने वाले हैं और शहर में बच्चों को पढ़ाने के लिए शहर में एक किराए के एक मकान में रहते हैं। इसी दौरान में आरोपी ने बेटी को फंसा लिया है और अब बेटी को लेकर फरार हो गया है। पूरे मामले में सिकंदरपुर थाना के थानेदार रमन कुमार ने बताया है कि एक महिला में अपनी बेटी को लेकर भागने के मामले में एक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है और आगे की करवाई की जा रही है। महिला ने बताया कि उसके साथ में एक व्यक्ति ने मेल मिलाप बढ़ाया था और फिर दोस्ती की। अब वह उसकी बेटी को लेकर के भाग गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:36 IST
Bihar News: लड़की पर आया दिल तो शातिर व्यक्ति ने पहले मां से बढ़ाई नजदीकियां, फिर बेटी को लेकर हुआ फरार #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurSikandarpurPoliceStation #FriendshipWithWoman #DaughterEloped #SocialMediaFraud #NhaiDriver #PoliceInvestigation #FirRegistered #SubahSamachar