Bihar News: कोईलवर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचा IAS अधिकारी पत्नी संघ का दल, मरीजों के बीच बांटे कंबल

भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान में आज एक खास पहल देखने को मिली। जहां आईएएस अधिकारी पत्नी संघ बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा डॉ रत्ना अमृत के नेतृत्व में संघ की टीम ने संस्थान का सद्भावना दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मरीजों की स्थिति का आकलन, संस्थान में चल रहे उन्नयन कार्यों की समीक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। दौरे के दौरान टीम ने पुराने भवन में किए गए सुधार कार्यों, मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और पुनर्वास सेवाओं का नजदीक से जायजा लिया। संस्थान प्रशासन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण उन्नयन किए गए हैं, जिसका मरीजों पर सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। संस्थान के निरीक्षण के बाद संघ की सदस्याओं ने मरीजों को गर्म कंबल और बोर्ड गेम बांटे। ठंड के मौसम में यह राहत देने वाला कदम था। पढे़ं:दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में छह से ज्यादा लोगहुएघायल, तीन की हालत गंभीर जबकि बोर्ड गेम मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने और मरीजों को मनोरंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिए गए। दौरे की शुरुआत सदस्याओं ने संस्थान परिसर में पौधारोपण कर किया गया। वहीं डॉ रत्ना अमृत ने कहा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय सेवा समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। हमारा यह प्रयास संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: कोईलवर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचा IAS अधिकारी पत्नी संघ का दल, मरीजों के बीच बांटे कंबल #CityStates #Patna #Bihar #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurHindiNews #BhojpurLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar