Bihar News: वैशाली में दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत, खेलते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, चालक फरार

वैशाली जिले के जांडाह-पटोरी मुख्य मार्ग स्थित हरगोविंदपुर गांव में तेज रफ्तार बोलेरो ने 2 वर्षीय मासूम शिवांश को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी संजय राय का पुत्र था और अपने नाना अनिल राय के घर आया हुआ था। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ड्राइवर और वाहन की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो का बुरा हाल है। वह इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर कागज़ी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं,गाड़ी चालक एवं गाड़ी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार भागने वाली दिशा में भी छापेमारी करना शुरू कर दिया है। तो बताया गया है कि कुछ दिनों से मृतक मासूम अपने नाना के साथ नलिहाल में ही रहता था। अनिल राय ने बताया कि हमारा नाती दरवाजा पर खेल रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आया और उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बोलेरो वाला मौके से फरार हो गया है। महनार थाने की पुलिस ने बताया है कि अज्ञात वाहन की कुचलना से एक 2 साल के बच्चे की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है। तो गाड़ी भी पुलिस बरामद कर लेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: वैशाली में दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत, खेलते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, चालक फरार #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliRoadAccident #BoleroAccident #InnocentChildDied #Hajipur #MahanarPoliceStation #Jandah-patoriRoad #PoliceInvestigation #HighSpeedVehicle #HitAndRun #SubahSamachar