Bihar News: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, शव SH-55 किनारे बहियार में फेंका
बेगूसरायजिले में शनिवार सुबह एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव स्थित SH-55 के किनारे जोगिया डीह की है। शव को बदमाशों ने ठिकाना लगाने के इरादे से बहियार में फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने बहियार में युवक का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी दिवाकर कुमार और सदर डीएसपी वन आनंद कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पढ़ें:शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 46 लाख की ठगी, आरोपी पटना से गिरफ्तार पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इसी इलाके में हाल के दिनों में बदमाश ठिकाना लगाने के लिए आधा दर्जन शव फेंक चुके हैं। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:55 IST
Bihar News: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, शव SH-55 किनारे बहियार में फेंका #CityStates #Munger #Bihar #BegusaraiNews #BegusaraiViralNews #BegusaraiLatestNews #BiharNews #BiharHindiNews #SubahSamachar