Bihar News : पटना में हादसा, हेलमेट समेत सिर पर चढ़ा दिया ट्रक; आवाज पर लोग दौड़े तो गाड़ी छोड़ भागा चालक
पटना में टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। इसके बाद तेल से भरी टैंकर छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बायपास थाना क्षेत्र स्थित महादेव स्थान के पास तेल टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर तीन बोरा अनाज लेकर जा रहा था, तभी महादेव स्थान के पास यू टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रहे तेल की टैंकर की चपेट में आने से दुर्घटना हुई है। इसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बायपास थाना और जीरो माइल ट्रैफिक थाना को सूचना दी। इसके बाद मौके पर बायपास थाना के पुलिस पहुंची और मृत शख्स को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में बायपास थाना के जमादार विनोद कुमार ने बताया कि महादेव स्थान के पास यू टर्न लेते समय एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर लदे दाल के बोरे टैंकर में फंस जाने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जमादार विनोद कुमार का कहना है कि फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान कर जल्द ही उसके परिवार को सूचना दे दी जाएगी। साथ ही साथ कहा कि जब्त टैंकर के नंबर के आधार पर पता किया जाएगा कि यह गाड़ी किसके नाम पर है। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह भी पढ़ें:राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:48 IST
Bihar News : पटना में हादसा, हेलमेट समेत सिर पर चढ़ा दिया ट्रक; आवाज पर लोग दौड़े तो गाड़ी छोड़ भागा चालक #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaNews #PatnaNewsUpdates #LocalNewsUpdates #PatnaCrimeNews #SubahSamachar