Bihar News: आचार्य अनिरुद्धाचार्य आज से करेंगे 5 दिवसीय कथा, मुजफ्फरपुर के राधा नगर में जुटे लाखों श्रद्धालु
भागवत कथा कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य आज से मुजफ्फरपुर में पांच दिवसीय कथा वाचन करेंगे। समस्तीपुर में कथावाचन के बाद आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अब जिले के पताही मधुबनी, चौसिमा राधा नगर में पांच दिवसीय विष्णु 1008 महायज्ञ में शामिल होंगे और साथ ही कथा वाचन से भक्तों को लाभान्वित करेंगे इसे लेकर आयोजकों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचे आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जोरदार स्वागत हुआ। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के बाद अब मुजफ्फरपुर में पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ में 23 से 27 मई तक कथा वाचन होगा, जिसके लिए आचार्य श्री मुजफ्फरपुर पहुंच गए हैं। ये भी पढ़ें:Bihar News :पाकिस्तान पर बिहार सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- एक दिन पीओके हमारा होगा गौरतलब है कि अपने विशेष अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी को सुनने के लिए जिले के कई इलाकों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पटना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। विष्णु महायज्ञ के आयोजन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष कुश मिश्रा ने बताया कि आज से विष्णु महायज्ञ के लिए भागवत कथा होने जा रही है और इसे लेकर के आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी का आगमन हुआ है। पताही मधुबनी, चौसिमा गांव के न्यू फोर लेन स्थित महाविष्णु यज्ञ में यह कथावाचन होगा। अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज का कथा प्रवचन 2.30 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है, जो आगे भी बढ़ सकता है। कथावाचन के साथ ही यज्ञ स्थल पर कल सामूहिक जनेऊ का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सचिव अमित ठाकुर, संयुक्त सचिव अभय रंजन उर्फ पिंकू, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, प्रशांत द्विवेदी, विनेश सिंह, अनुमेश, सुधांशु, दुर्गेश पाठक, गुड्डू कुमार, कवि जी, गौतम, विपिन जी, जिम्मी ठाकुर पप्पू, प्रिंस कुमार सहित संस्थान के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:38 IST
Bihar News: आचार्य अनिरुद्धाचार्य आज से करेंगे 5 दिवसीय कथा, मुजफ्फरपुर के राधा नगर में जुटे लाखों श्रद्धालु #CityStates #Muzaffarpur #StorytellerAcharyaAniruddhacharya #Storyteller #Samastipur #Bihar #Tirhut #VishnuMahayagya #SocialMedia #DhirendraShastriOfBageshwarDham #OrganizingCommittee #SubahSamachar