Bihar News: बैंक मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पत्नी के पहुंचने के बाद पुलिस कब्जे में लेगी शव
बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। IDBI बैंक के मैनेजर राकेश रौशन ने अपने किराए के आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी अपने भाई की शादी में शामिल होने झारखंड के गोड्डा गई हुई थीं। मैनेजर के समय पर बैंक नहीं पहुंचने पर इस घटना का खुलासा हुआ। मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर बढ़ी चिंता घटना न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर-09 की है, जहाँ राकेश रौशन करीब पौने दो साल से किराए के मकान में रह रहे थे और IDBI बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सुबह करीब 10 बजे जब वह बैंक नहीं पहुंचे, तो चपरासी मो. मोहिद ने उन्हें फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद मैनेजर की पत्नी ने बैंक कर्मचारियों को फोन कर घर जाकर देखने को कहा। वेंटिलेटर से झांककर दिखा झूलता शव बैंक कर्मी और मकान मालिक जब उनके कमरे पर पहुंचे, तो कमरा भीतर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद सूचना पर सहरसा सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वेंटिलेटर पर सीढ़ी लगाकर अंदर झांका तो मैनेजर राकेश रौशन का शव पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पढे़ं;मुजफ्फरपुर-रोहतास में प्रशासन का एक्शन, अतिक्रमण पर करारी चोट; अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप परिजनों की मौजूदगी में होगी आगे की प्रक्रिया मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मैनेजर की पत्नी रास्ते में हैं और उनके पहुंचने पर ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने मकान के बाहर सुरक्षा के लिए दो कर्मियों को तैनात किया है तथा मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:04 IST
Bihar News: बैंक मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पत्नी के पहुंचने के बाद पुलिस कब्जे में लेगी शव #CityStates #Kosi #Bihar #SaharsaNews #SaharsaViralNews #SaharsaHindiNews #SaharsaLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar
