Bihar News: बोधगया में ED का बड़ा एक्शन, तथागत होटल में छापामारी, स्थानीय और व्यवसायियों में मचा हड़कंप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के गया जिले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। यहां बोधगया में स्थित तथागत होटल पर ईडी ने छापामारी की। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे तीन गाड़ियों में सवार ईडी के छह से अधिक अधिकारी होटल पहुंचे और जांच शुरू की। इस कार्रवाई से बोधगया के स्थानीय लोग और होटल व्यवसायी सकते में हैं। होटल मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ जारी ईडी की टीम तथागत होटल के मालिक सुनील कुमार यादव से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही होटल के अन्य कर्मियों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, छापामारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि, छापामारी का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पिछली कार्रवाई से जुड़ रही कड़ियां स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस छापामारी को पूर्व में तथागत होटल और सुनील कुमार यादव के आवास पर हुई ईडी की कार्रवाई से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी सुनील कुमार यादव और उनके परिजनों के ठिकानों पर छानबीन की गई थी। वहीं, इस रेड को लेकर इलाके में चर्चा है कि यह मामला किसी बड़े आर्थिक घोटाले या संजीव हंस नाम के व्यक्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, ईडी ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। होटल पर छापामारी से बोधगया में हड़कंप बोधगया अपने धार्मिक और पर्यटन महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन यहां ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। होटल और व्यापारिक समुदाय में अफवाहों का दौर जारी है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि ईडी किस उद्देश्य से होटल मालिक और कर्मियों से पूछताछ कर रही है। दस्तावेजों की बरामदगी और जांच का सिलसिला जारी ईडी की टीम ने होटल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें वित्तीय लेनदेन से जुड़े कागजात होने की संभावना है। टीम इन दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है और आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार हालांकि, ईडी अधिकारियों ने अभी तक छापेमारी के उद्देश्य और जांच के शुरुआती निष्कर्षों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। सुनील कुमार यादव और उनके होटल पर इस तरह की कार्रवाई ने कई सवाल खड़े किए हैं। ईडी की इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि मामला गंभीर हो सकता है और आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, बोधगया के स्थानीय लोग और होटल उद्योग से जुड़े व्यवसायी इस मामले की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:25 IST
Bihar News: बोधगया में ED का बड़ा एक्शन, तथागत होटल में छापामारी, स्थानीय और व्यवसायियों में मचा हड़कंप #CityStates #Gaya #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #BodhgayaHindiNews #BodhgayaEdRaid #TathagataHotelRaid #SunilKumarYadav #SanjeevHans #SubahSamachar