Voter Adhikar Yatra Live: पटना पहुंच रहे हैं राहुल गांधी; वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन देशभर के नेता आ रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है। इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज पटना में पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा गांधी मैदान से शुरू होेकर पटना हाईकोर्ट में मौजूद अंबेडकर मूर्ति तक (चार किमी) जाएगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा को 'गांधी से अंबेडकर' तक नाम दिया है। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरा पटना इंडिया गठबंधन के नेताओं के बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है। गांधी मैदान में नेताओं की भीड़ जुटने लगी है। इस यात्रा में पूरे देश के विपक्ष के नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस ने कहा किवोटर अधिकार यात्रा', सिर्फ एक यात्रा नहीं, जन क्रांति बन चुकी है। इसने बिहार को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का हौसला दिया और 'वोट चोरी' के खिलाफ खुली लड़ाई का आगाज किया। हमारे साथ जुड़ें और पटना पहुंच चुकी अधिकारों की इस यात्रा के साक्षी बनें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:55 IST
Voter Adhikar Yatra Live: पटना पहुंच रहे हैं राहुल गांधी; वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन देशभर के नेता आ रहे #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar