Bihar News : इस जमाने में डायन बताकर हत्या! रिश्तेदारों ने ही पूर्व वार्ड सदस्य का गला रेत डाला
गया मेंपूर्व वार्ड सदस्य को डायन कहकर गला रेत दी।इस हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा है। मृतक महिला की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के रूप में हुई है। घटनागया डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव की है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिर घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और छानबीन में जुट गई। डायन कहकर करते थे प्रताड़ित घटना केसंबंध में मृतक की बेटी शिला कुमारी ने बताया कि उसका अपने पटेदार से जमीनी विवाद चल रहा था। वेलोग हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया करता था। जमीनी विवाद में 2021 में मृतक के पति पर भी जानलेवा हमला हुआ था। उसके बाद से स्थानीय थाना में कई बार जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया गया, लेकिन थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज उनलोगों ने गला रेतकर शव को गांव के समीप बधार में फेंक दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:38 IST
Bihar News : इस जमाने में डायन बताकर हत्या! रिश्तेदारों ने ही पूर्व वार्ड सदस्य का गला रेत डाला #CityStates #Bihar #Gaya #SubahSamachar