Bihar Weather : कल वज्रपात से 22 की मौत, आज बिहार के मौसम का हाल भी जान लीजिए; क्या आज बारिश होगी?
भीषण गर्मी के बीच बुधवार को ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। अब मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों को तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में नहीं बदलेगा मौसम मौसम विभाग नेबक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद औरअरवल को छोड़ शेष हिस्से में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश औरवज्रपात होने की संभावना जतायीहै। मौसम विभाग के अनुसार40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। उसके बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। न्यूनतम तापमान फिलहाल ऐसा हीरहेगा। यह खबर भी पढ़ें -Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर इस बार 2010 वाला खेला होगा दावे-तैयारी के बीच हकीकत समझें जानिए कहाँ बदलेगा मौसम मौसम विभाग नेभरगामा, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, लखनाऔर, झंझारपुर औरआंध्राठाढीमें बारिश,आकाशीय बिजली,अचानक तेज हवा या फिरतेज आंधी चलने की संभावना जतायीहै। बैसा, रानीगंज, भरगामा, सुपौल, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, किशनगंज, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, बसंतपुर, लौकहा, बाबूबरही, लदनियां, टारडीह, मनीगाछी, लखनार, पंडौल, झंझारपुर, आंध्राठाढी और राजनगर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली औरअचानक तेज हवा चलनेकी संभावना है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:07 IST
Bihar Weather : कल वज्रपात से 22 की मौत, आज बिहार के मौसम का हाल भी जान लीजिए; क्या आज बारिश होगी? #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar