Bihar News: तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक मैकेनिक की मौत, छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा

छपरा में गणतंत्र दिवस की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल मैकेनिक की मौत हो गई। घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर-गाजीपुर नेशनल हाईवे संख्या-19 पर सेंगर टोला गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के हाई स्कूल चौक निवासी किशुन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र कन्हैया चौधरी के रूप में हुई है। कन्हैया चौधरी पेशे से मोटर साइकिल मैकेनिक थे और छपरा शहर के श्यामचक इलाके में उनकी दुकान थी। ये भी पढ़ें:Bihar News:छपरा के लाल एएसआई श्याम सिंह को राज्यपाल पदक, गांव से जिले तक जश्न का माहौल परिजनों के अनुसार कन्हैया चौधरी सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सेंगर टोला गांव के समीप छपरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सड़क हादसे के कारण कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। जैसे ही हादसे की खबर मृतक के परिजनों को मिली, वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 04:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक मैकेनिक की मौत, छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा #CityStates #Saran #Bihar #Chapra #TragicRoadAccident #DeathOfMotorcycleMechanic #RoadJam #RepublicDay #RevilganjPoliceStation #TrafficDisrupted #SubahSamachar