Bihar News: सड़क हादसे में ब्लिंकइट डिलीवरी बॉय की मौत, मुआवजे की मांग पर कर्मचारियों में आक्रोश
गया जी शहर में बीती रात हुए सड़क हादसे में ब्लिंकइट के डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो गया शहर के मिर्चिया गली में परिवार के साथ रहता था। रोहित अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जबकि उसके पिता विकलांग बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित रोज की तरह ऑर्डर डिलीवर करने के बाद मानपुर सिक्स लेन पुल के रास्ते स्टोर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रोहित को राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने न तो स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दी और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन रोहित का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। पढ़ें;खेत बेचकर पिता ने दिया था दहेज, 35 हजार की डिमांड पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या; ससुराल वाले फरार इधर, ब्लिंकइट में काम करने वाले कर्मचारी इस घटना से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यदि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे गया में कंपनी का संचालन नहीं होने देंगे। कर्मचारियों ने बताया कि रोहित के सहारे ही पूरा परिवार चलता था। इस मामले में ब्लिंकइट के मैनेजर अविनाश मिश्रा ने कहा कि कंपनी की ओर से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और इंश्योरेंस के तहत मिलने वाला लाभ भी दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:55 IST
Bihar News: सड़क हादसे में ब्लिंकइट डिलीवरी बॉय की मौत, मुआवजे की मांग पर कर्मचारियों में आक्रोश #CityStates #Gaya #Bihar #GayaJiNews #GayaJiHindiNews #GayaJiViralNews #GayaJiLatestNews #SubahSamachar
