Bihar News: सासाराम में कुएं से मिला 9 वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की जताई गई आशंका; पुलिस पहुंची
सासारामजिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षितणाताढ गांव के पास एक कुएं से 9 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान क्षितणाताढ गांव निवासी लखन कुमार सिंह की पुत्री, आकृति कुमारी (9) के रूप में हुई है। एक दिन से थी गायब बच्ची के पिता लखन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री गुरुवार को घर के पास खेल रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गई। शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो उन्होंने आसपास और गांव में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पढ़ें:भोजपुर में रोड एक्सीडेंट,पेंशन लेने जा रहे बुजुर्ग की मौत; सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कुएं से मिला शव लखन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से खोजबीन के दौरान गांव से बाहर एक कुएं में उनकी बेटी का शव तैरता हुआ मिला। उन्होंने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई, हालांकि किसी के साथ विवाद होने से इनकार किया। पुलिस ने शुरू की जांच सूचना मिलने पर चेनारी थाना की पुलिस और सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कई साक्ष्य जुटाए। अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:06 IST
Bihar News: सासाराम में कुएं से मिला 9 वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की जताई गई आशंका; पुलिस पहुंची #CityStates #Patna #Bihar #SasaramNews #SasaramViralNews #SasaramHindiNews #SasaramLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar