Bihar News: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक का नदी में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज जिले मेंबरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गंडक नदी में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। जबकि उसका बाइक गंडक नदी के किनारे छरकी से जब्त किया है। वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। फ़िलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। मृतक की पहचान वेल्डिंग वर्कशॉप के संचालक देवापुर गांव निवासी परमेश्वर पटेल का 23 वर्षीय पुत्र रवीश पटेल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास मृतक वेल्डिंग वर्कशॉप के दुकान का संचालन करता था। इसी बीच वह शुक्रवार को अपना दुकान बंद कर घर लौट था। लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा। जब देर रात हुई तब परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की। परिजनों ने उनके मोबाइल पर जब फोन किया, तब उसका फोन का रिंग बज रहा था लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन का लोकेशन ट्रैक किया गया, जिसके आधार पर पुलिस देवापुर स्थित गंडक छड़की पर पहुंची जहां उसका बाइक बरामद किया गया। यह भी पढ़ें:पटना के महावीर मंदिर में उतरे कमांडो, एटीएस टीम ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की बाइक कीडिक्की में ही युवक का फोन भी बरामद किया गया। साथ ही आसपास उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद एसडीआरएफ को नदी में खोजबीन के लिए बुलाया गया। तब तक परिजनों ने स्थानीय गोताखोर के मदद से नदी में खोजबीन किया गया, जिसके बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया। यह भी पढ़ें:शिवदीप लांडे बोले- 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना, बेरोजगारों को लेकर कही यह बात परिजनों ने बताया कि उसे किसी ने बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेक दिया गया है। वहीं, इस मामले में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि नदी से शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतित हो रहा है, शवका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक का नदी में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #GopalganjNews #BarauliPoliceStation #SubahSamachar