Bihar News: बेगूसराय में भाई ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर; विवाद के बाद किया ऐसा
बेगूसराय में एक सनकी भाई ने अपने चचेरी बहन को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना एसकमाल थाना क्षेत्र के चमनटोल दियरा की है। जहां वार्ड नंबर-15 में आपसी विवाद में एक युवती को गोली मार दी गई। घटना 14 मार्च की रात करीब 9:30 बजे हुई। सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना पुलिस और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे। पहले के विवाद को लेकर हुई कहासुनी स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि घायल युवती का नाम कल्पना कुमारी (17) है। वह चमनटोल दियरा वार्ड नंबर-15 की रहने वाली है। बताया गया कि पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान युवती के चचेरे भाई ने उसे पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़ी। शोर सुनकर लोग जुटे तो आरोपी फरार हो गए। एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली पैर में लगी है। इलाज जारी है। हालत सामान्य है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस ने गौतम कुमार (20) को हिरासत में लिया। वह हीराटोल का रहने वाला है। तलाशी में एक देसी कट्टा और पांचकारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Bihar: मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में पैर में लगी गोली; चार पुलिसकर्मी घायल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:10 IST
Bihar News: बेगूसराय में भाई ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर; विवाद के बाद किया ऐसा #CityStates #Bihar #Munger #Patna #BiharNews #PatnaNews #BegusaraiNews #FiringInBegusarai #PoliceNews #BiharPoliceNews #SubahSamachar