Bihar News: शहीद कुंदन कुमार के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर में अपनी सभा समाप्त करने के बाद वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के बिशनपुर बलभद्र पंचायत निवासी शहीद कुंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कुंदन कुमार 18 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश के मंचुका पोस्ट पर तैनाती के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। वे नंद किशोर कुमार सिंह के पुत्र थे। चिराग पासवान ने कहा कि शहीद कुंदन के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया। पढ़ें;रिनपास शताब्दी समारोह का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, अन्य मंत्री भी रहे शामिल परिजनों से मुलाकात के बाद पासवान ने कहा कि उन्हें शहीद कुंदन की शहादत की परिस्थितियों को लेकर असंतोष की बातें सुनने को मिली हैं। परिवार को इस घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं और रक्षा मंत्री से संपर्क कर विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि परिवार को पूरी सच्चाई पता चल सके। चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब कोई जवान शहीद होता है तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी उसके परिवार की होती है। शहीद के दो छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिजनों की देखभाल सरकार और समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और वे हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: शहीद कुंदन कुमार के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #ChiragPaswan #ChiragPaswanNews #ChiragPaswanInVaishali #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar