Bihar News: मुहर्रम के जुलूस में अखाड़ा घुमाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, लाठीचार्ज और फायरिंग में कई घायल

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्तू गांव में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। झड़प के दौरान लाठीचार्ज और फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं नवगछिया पुलिस जिले के भवानीपुर बलहा में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मस्जिद की छत से जुलूस पर पत्थर फेंके, जिससे वहां भी कुछ लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार जुलूस में शामिल एक पक्ष जुलूस को उस रास्ते से ले जाना चाहता था, जो दूसरे पक्ष के घर के पास से होकर गुजरता है। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया इस पर पहले पक्ष का कहना था कि यह पारंपरिक और एकमात्र मार्ग है। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठीचार्ज और फिर फायरिंग तक की नौबत आ गई। घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। झड़प में घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। ये भी पढ़ें:Bihar News:ताजिया जुलसू से लौट रहे लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, लाठी-डंडे से पीटाऔर पथराव भी किया घटना के बाद से उस्तू गांव में तनावपूर्ण माहौल है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुहर्रम के जुलूस में अखाड़ा घुमाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, लाठीचार्ज और फायरिंग में कई घायल #CityStates #Bhagalpur #Bihar #Navgachiya #Bhawanipur #StonePeltingIncident #ViolentClashesDuringMuharramProcession #LathichargeAndFiring #ManyInjured #TensionInTheVillage #StonePeltingInUstuVillage #PoliceForceDeployed #SubahSamachar