Bihar News: कक्षा छह की छात्रा क्लासरूम में बेहोश, समय पर इलाज से तबीयत में सुधार

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सावना में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा छह की छात्रा अर्चना कुमारी अचानक कक्षा में बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना के तुरंत बाद विद्यालय प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। विद्यालय के शिक्षकों ने तत्क्षण 102 आपातकालीन सेवा नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाई। कुछ ही देर में एंबुलेंस विद्यालय परिसर पहुंच गई और छात्रा को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजकर तैयार, जुटने लगे भक्त; जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर इलाज के बाद अर्चना की स्थिति में तेजी से सुधार आया और चिकित्सकों ने दवा देकर उसे छुट्टी दे दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा के बेहोश होते ही शिक्षकों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बिना किसी देरी के उसे अस्पताल पहुंचाया गया। प्रधानाध्यापक ने आगे कहा कि छात्रा की तबीयत अब पूरी तरह सामान्य है और उसे घर भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसी किसी भी आपात स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के लिए विद्यालय में स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: कक्षा छह की छात्रा क्लासरूम में बेहोश, समय पर इलाज से तबीयत में सुधार #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanHindiNews #SiwanViralNews #SiwanLatestNews #SubahSamachar