Bihar News: औरंगाबाद में सनातन पर संग्राम, कांग्रेस विधायक और पूर्व भाजपा सांसद मंच पर ही भिड़े; जानें मामला

औरंगाबाद में कांग्रेस के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह और पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह मंच पर ही भिड़ गए। दोनों में सनातन पर संग्राम हो गया। दोनों ने ही एक दूसरे को भला-बुरा कह डाला। दोनों के बीच हुए इस संग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सत्यचंडी महोत्सव में मंच पर भिड़े विधायक व पूर्व सांसद वीडियो के बारे में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो सोमवार को औरंगाबाद सदर प्रखंड के रायपुरा गांव में सोमवार को आयोजित सत्यचंडी महोत्सव का है। रायपुरा सदर विधायक आनंद शंकर सिंह का पैतृक गांव है और गांव में आयोजित कार्यक्रम में जब पूर्व सांसद ने सनातन पर बात करते हुए बात में बालू खनन का पुट डाला तो विधायक भड़क उठे। यह भी पढ़ें-Bihar News:प्रशांत किशोर के करीबी नेता को एसपी ने धक्का देकर निकाला, खुद नेता ने लगाया आरोप; जानें मामला विधायक का तेवर ज्यादा ही तल्ख वायरल वीडियो में पूर्व सांसद और विधायक बहस में उलझे दिख रहे हैं। विधायक के तेवर पूर्व सांसद की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही तल्ख दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद अपने संबोधन में सनातन पर बातें कर रहे थे। इस दौरान सांसद ने बालू खनन पर भी कुछ बात कह दी। इसी पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह भड़क गए और उन्हें धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति न करने की नसीहत देते हुए माइक छोड़कर बैठने के लिए कह दिया। इसके बाद पूर्व सांसद बैठे ही नहीं बल्कि मंच छोड़कर भी चले गए। इस बहस के वीडियो को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। साथ ही इस घटना को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें-Bihar News:लड़की के साथ फोटो वायरल होने पर थानाध्यक्ष सुभाष पद से हटाए गए, नए Sho की नियुक्ति; जानें मामला सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी में पक्ष-विपक्ष में बंटें लोग वहीं, सोशल मीडिया पर भी पूर्व सांसद और विधायक में हुई बहस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। प्रतिक्रिया देने वाले लोग पूर्व सांसद और विधायक के पक्ष में बंटे दिख रहे हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर कुछ लोग तटस्थ तरीके से भी अपनी बात रख रहे हैं। लेकिन तटस्थता पर पक्ष-विपक्ष का हमलावर तेवर ही भारी दिख रहा है। चर्चा में 'पोसली भतुआ भेल भतार' वाली बात विधायक के बारे में एक तल्ख टिपण्णी पोसली भतुआ भेल भतार कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। इस टिपण्णी के बहाने लोग पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के उस आरोप की याद दिला रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशील सिंह ने आनंद शंकर को जिताया और मुझे हराया है। लोगों का इशारा इसी ओर है कि जिस आनंद शंकर सिंह को स़ुशील सिंह ने विधायक बनवाया वही अब उन्हें आंखें दिखा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक दोनों के बीच हुई इस बहस को अलग नजर से देख रहे हैं। यह भी पढ़ें-Bihar News:स्कूल वैन और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, आठ बच्चे घायल; स्कूली वाहन के उड़े परखच्चे विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा बहस का असर विश्लेषकों का कहना है कि सुशील सिंह और आनंद शंकर सिंह दोनों भले ही अलग-अलग दल से हैं, लेकिन दोनों के बीच अंदरूनी रिश्ते बेहद प्रगाढ़ थे। इस बहस से वह प्रगाढ़ता खत्म हो गई है और इसका खामियाजा आनंद शंकर सिंह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: औरंगाबाद में सनातन पर संग्राम, कांग्रेस विधायक और पूर्व भाजपा सांसद मंच पर ही भिड़े; जानें मामला #CityStates #Election #Bihar #Gaya #BiharNews #AurangabadNews #बिहारहिंदीन्यूज #बिहारन्यूजटुडे #औरंगाबादहिंदीन्यूज #सनातनपरसंग्राम #SubahSamachar