Bihar News : अपराधियों ने सीएसपी संचालक सहित दो को मारी गोली, जान पर खेलकर बचा लिए रुपये
बेगूसराय में अपराधियों नेसीएसपी चालक एवं उसके सहयोगी को गोली मार दी। घटनातेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौआटाल पुल और पकठौल चौक के बीच की है। आननफानन में घायलों को बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह खबर भी पढ़िए -Bihar News: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी समेत तीन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश; जानिए, क्या आरोप है तीनों पर घटना के संबंध में घायलसीएसपी संचालक अजय तांती एवं उसके एक सहयोगी भरत चौरसिया का कहना है कि दोनोंचिल्हाय घाट पर एसबीआई के सीएसपी चलाते हैं।बुधवार की शाम मेंअजय तांती और भरत चौरसिया बरौनी एसबीआई की शाखा से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे। तभी पीपरा चौक के समीप से दो अपराधी मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगे। रास्ते में कौआटाल पुल और पकठौल चौक के बीच सुनसान स्थान पाकर अपराधियों ने अजय एवं उसके सहयोगी पर गोली चला दी। सीएसपी संचालक अजय तांती गोली लगी अवस्था में तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर चिल्हाय चौक तक पहुंचा और फिर गिर गया। जहां से स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। जानकारी मुताबिक, बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज चल रहा है। हालांकि, सीएसपी संचालक अजय तांती की तत्परता से रूपये बचा लिया गया है। इस संबंध में तेघड़ा पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:41 IST
Bihar News : अपराधियों ने सीएसपी संचालक सहित दो को मारी गोली, जान पर खेलकर बचा लिए रुपये #CityStates #Bihar #Munger #SubahSamachar