Bihar News: गर्भवती गाय के साथ क्रूरता, मालिक ने अज्ञात पर जुबान काटने का लगाया आरोप

नगर निगम सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले से सोमवार को एक गर्भवती गाय के जीभ काटने का बड़ा हीदुखद मामला सामने आया है। एक बेजुबान जानवर कीजुबान काटने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और पशुपालक ने किसी अज्ञात पर जुबान काटने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक पशुपालक द्वारा कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।लेकिन इस हृदय विदारक घटना ने सभी को चौंका दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित यादव मोहल्ला की बताई जाती है। वहीं, घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पशुपालक भूमि सिंह ने बताया कि रविवारशाम गाय को चारा देने के बाद वे घर में चले गए थे।लेकिन रातको करीब नौबजे जब वे गाय को रोटी देने के लिए आए तो रोटी गाय के मुंह से नीचे गिर गया और वह खा नहीं पाई। उन्होंने रोटी उठाकर जब नीचे देखा तो गाय का कटा हुआ जीभ जमीन पर पड़ा था और मुंह से खून भी निकल रहा था। यह भी पढ़ें:इस बार पांच दिनों तक बिहार दिवस महोत्सव, देश के यह दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति उसके बाद उन्होंने चिकित्सक को बुलाकर गाय की सूई दवाई करवाई। फिलहाल, गाय का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन वह कुछ भी खा-पी नहीं रही है। साथ हीगाय के गर्भ में एक बच्चा भी पल रहा है। हालांकि, पशुपालक द्वारा इसको लेकर कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और उन्होंने आसपास के लोगों से दुश्मनी की बात से भी इनकार किया है। यह भी पढ़ें:मकई के खेत में मिला युवती का शव, चाकू से वार कर बेरहमी से की गई है हत्या जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दी प्रतिक्रिया इधर, मामले में जिला पशुपालन पदाधिकारी अविनाश चंद्र प्रभाकर से जब बात की गई तो उनके द्वारा कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी धारदार चीज को चाटने के क्रम में गाय की जीभ कट गई हो।इसलिए पशुपालक को जिला पशु चिकित्सालय में गाय को लाकर दिखाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: गर्भवती गाय के साथ क्रूरता, मालिक ने अज्ञात पर जुबान काटने का लगाया आरोप #CityStates #Bihar #Patna #RohtasPolice #AnimalAbuse #CrueltyToPregnantCowInRohtas #BiharNews #Rohtas #Crime #SubahSamachar