Bihar News: सहरसा के खेत में मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस, एक युवक को हिरासत में लिया
जिले के महिषी थाना के सहायक थाना जलई क्षेत्र के तेलवा बहियार में एक युवती का शव ओर एक युवती के जख्मी हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। सुबह लोग शौच के लिए बहियार की तरफ गए तो मकई खेत में दो युवती को जख्मी हालत में देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने गांव के ही एक शादीशुदा और बाल बच्चेदार युवक को हिरासत में लिया है। मृतका की पहचान गांव के ही पूनम कुमारी उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। जिस पर चाकू या किसी तेज धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। जख्मी युवती की पहचान रो शनी कुमारी के रूप में हुई है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है। सूचना मिलते ही जलई थाना, महिषी थाना, नवहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच तप्तीश शुरू कर दी है। वही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन में जुटी है। घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कारवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतिका ओर जख्मी सहेली है। मृतिका तीन बहन और तीन भाई है। घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कोई शौच के लिए बहियार गई युवती के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के बाद हत्या की घटना को अंजाम देने तो कोई प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात कह रहे है। हालांकि यह लोगो का कहना है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है, अनुसंधान के बाद ही घटना का स्पष्ट कारण सामने आ सकता है। दो सहेली में एक की हत्या ओर दूसरी जख्मी हालत में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग घटना पर काफी आक्रोशित है। इधर सूत्रों के अनुसार पुलिस संदिग्ध की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ भी की जा रही है। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। अहले सुबह मृतका, जख्मी युवती ओर एक उसी गांव के शादीशुदा युवक आपस में मिला था। मृतिका पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं जख्मी युवती ओर उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 13:57 IST
Bihar News: सहरसा के खेत में मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस, एक युवक को हिरासत में लिया #CityStates #Kosi #Bihar #SaharsaMurderCase #TelwaBahiyarIncident #LoveAffairMurder #MahisiPoliceStationCrime #JalaiAreaIncident #TeenageGirlMurder #GirlInjured #MarriedYouthArrested #SubahSamachar