Bihar News : मरीज की मौत पर बवाल, मेडिकल कॉलेज में उपाधीक्षक से मारपीट, इमरजेंसी सेवाएं ठप

मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। घटना में उपाधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य चिकित्सकों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुर कला गांव निवासी सुनील यादव को गुरुवार शाम इमरजेंसी विभाग में लाया गया था। मरीज उस समय पूरी तरह अचेत अवस्था में था। चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर थी। बताया गया कि उसका ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा हुआ था और स्थिति नाजुक होने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत की सूचना मिलते ही परिजन उग्र हो गए। आरोप है कि उन्होंने पहले उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार के साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि डॉ. अंजनी कुमार को अस्पताल परिसर से एडमिन बिल्डिंग तक करीब 100 मीटर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के हस्तक्षेप से किसी तरह उन्हें बचाया जा सका। घटना में अन्य चिकित्सकों के साथ भी धक्का-मुक्की की बात सामने आई है। ये भी पढ़ें:बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, इस घटना से नाराज मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी भड़क उठे। बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल एक युवक को पकड़ लिया गया और उसकी भी पिटाई कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया। स्थिति लगातार बिगड़ती देख भारी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में कराया जा रहा है। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस की तैनाती है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : मरीज की मौत पर बवाल, मेडिकल कॉलेज में उपाधीक्षक से मारपीट, इमरजेंसी सेवाएं ठप #CityStates #Crime #Bihar #Kosi #BiharNews #MadhepuraNews #KosiNews #SubahSamachar