Bihar: बेगूसराय में दिल दहलाने वाली वारदात, शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौके पर मौत
बिहार के बेगूसराय जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में शराब पीने से मना करने पर एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। यह दर्दनाक वारदात मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है, जिसने पूरे गांव को दहला कर रख दिया है। मृतका की पहचान सोनमा निवासी जितेंद्र कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रितु कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार अक्सर शराब पीकर घर लौटता था और आए दिन पत्नी के साथ विवाद और मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा। इस पर रितु कुमारी ने उसे शराब छोड़ने की नसीहत दी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति जितेंद्र ने गुस्से में आकर रितु पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही देर में रितु आग की लपटों में घिर गई और झुलसकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आस-पड़ोस के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद और शराब के नशे से उपजे हिंसक झगड़े का प्रतीत होता है। ये भी पढ़ें:ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि शराबबंदी कानून के बावजूद गांव में शराब की उपलब्धता घरेलू हिंसा की बड़ी वजह बनती जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:06 IST
Bihar: बेगूसराय में दिल दहलाने वाली वारदात, शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौके पर मौत #CityStates #Crime #Bihar #Munger #BegusaraiNews #BiharNews #LeaquerBan #SubahSamachar
