Bihar: निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, 103 सहायक निवार्ची पदाधिकारियों को देना पड़ेगा स्पष्टीकरण
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 85 निवार्ची पदाधिकारियों ने सहभागिता की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अद्यतन निदेश से अवगत कराना तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Weather : बक्सर से राजधानी तक गंगा खतरे के निशान से पार, पटना के निचले इलाकों में आया पानी; जानिए अपडेट प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचक सूची का शुद्धिकरण, ईवीएम-वीवीपैट का प्रबंधन, मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय की निगरानी, मीडिया प्रबंधन, आईटी एप्लिकेशन्स का उपयोग, मतगणना की पारदर्शिता तथा स्वीप गतिविधियों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अवधि में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार, एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्यांशी श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से कहा कि निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक चरण का गहन अध्ययन और व्यावहारिक क्रियान्वयन ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:46 IST
Bihar: निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, 103 सहायक निवार्ची पदाधिकारियों को देना पड़ेगा स्पष्टीकरण #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar