Bihar: 'पत्नी से लेकर बेटे तक…परिवारवाद में कैद है राजद की राजनीति', मंत्री विजेंद्र यादव का लालू यादव पर तंज

ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को आरजेडी और लालू परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी में योग्य और सीनियर नेताओं की अनदेखी कर केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। लालू यादव ने पहले अपनी अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अब नौवीं फेल बेटे को सीएम बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा हुआ तो बिहार की बदनामी पूरे देश में होगी। वह सुपौल में युवा जदयू द्वारा आयोजित उन्नति के 20 साल- युवा संवादकार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि आरजेडी का मतलब एमवाय (मुस्लिम-यादव) कहा जाता है, लेकिन असल में वहां परिवार ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि 1990 में जब लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने, तो यह नीतीश कुमार और शरद यादव की कृपा से संभव हुआ। लेकिन बाद में चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले में जेल जाने के बाद उन्होंने सीनियर और पढ़े-लिखे नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की जगह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। विधानसभा और परिषद में भी वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा कर पत्नी और बेटे को नेता प्रतिपक्ष बनाया। पढे़ं:जहानाबाद में पांच रुपये के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या, विरोध में महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च ऊर्जा मंत्री ने आरोप लगाया कि 1989 के भागलपुर दंगों में दोषियों को आरजेडी शासनकाल में संरक्षण और इनाम मिला। 2005 में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद ही दंगे की जांच हुई और पीड़ितों को न्याय व पुनर्वास मिला। मंत्री ने नीतीश सरकार के 20 वर्षों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हुए हैं और समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है। मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और प्रतिज्ञा योजना से लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। अब राज्य स्तरीय नौकरियों की परीक्षा शुल्क भी घटाकर 100 रुपए कर दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव ने की। इस अवसर पर विधायक रामविलास कामत, विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारून रसीद सहित कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'पत्नी से लेकर बेटे तक…परिवारवाद में कैद है राजद की राजनीति', मंत्री विजेंद्र यादव का लालू यादव पर तंज #CityStates #Kosi #Bihar #RjdNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #BiharAssemblyElections #MinisterVijendraYadav #MinisterVijendraYadavNews #SubahSamachar