Bihar: बरात जा रहे दूल्हे के भाई सहित छह लोग गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई
राज्य मुख्यालय के निर्देश पर यातायात थाना की पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोरो थाना क्षेत्र से बहेरी जा रही एक बरात के वाहन की जांच के दौरान दूल्हे के बड़े भाई संतोष कुमार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मोरो गांव से बहेरी जा रही बरात के वाहन को लहेरियासराय थाना की पुलिस ने पंडासराय के पास संदेह के आधार पर रोका और जांच शुरू की। इस दौरान वाहन में सवार सभी छह लोग नशे की हालत में पाए गए। जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने पर वाहन को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। पढ़ें:रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष कुमार, अमित कुमार, नितेश चौधरी, सनोज कुमार, धर्मवीर राम और अभिकुश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान सभी आरोपी नशे में धुत पाए गए थे और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:19 IST
Bihar: बरात जा रहे दूल्हे के भाई सहित छह लोग गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #SubahSamachar