Bihar News: छपरा में दर्दनाक हादसा, दाहा नदी में डूबे मासूम का शव 12 घंटे बाद मिला; बेटे को देख मां हुई बेहोश
बिहार के छपरा में बुधवार की शाम हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव निवासी साहेब महतो का 7 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार खेल-खेल में दाहा नदी में डूब गया। अनुराग अपनी बड़ी बहन के साथ नदी किनारे खेल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि उसकी बहन आवाज तक नहीं लगा सकी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण रातभर टॉर्च और नाव की मदद से खोजबीन करते रहे, लेकिन अंधेरा होने के कारण दिक्कतें बढ़ती रहीं। इसके बावजूद लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद अनुराग का शव नदी से बरामद कर लिया गया। पढे़ं:दूसरी शादी की खबर पर स्कूल पहुंची शिक्षिका, फिर शिक्षक ने जहर खाया; प्रेम-प्रसंग के मामले का सच क्या शव मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। मां बेसुध हो गई और पिता साहेब महतो फफक-फफककर रोने लगे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। सूचना पर मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:38 IST
Bihar News: छपरा में दर्दनाक हादसा, दाहा नदी में डूबे मासूम का शव 12 घंटे बाद मिला; बेटे को देख मां हुई बेहोश #CityStates #Saran #Bihar #ChapraNews #ChapraViralNews #ChapraHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #Child'sDeath #SubahSamachar
