Bihar News: दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मार डाला, सगे भतीजे पर गोलियां दाग कर मौत के घाट उतारने का आरोप

बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर सवा 12 बजे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया। हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस दलबल के पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। यह पूरा मामला गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिन गांव का है। मरने वालों की पहचान अशोक सिंह (65 वर्ष) और उनके पुत्र कुणाल कुमार (30 वर्ष)के रूप में हुई है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस बताया जा रहा है कि गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। तत्काल ग्रामीणों ने वजीरगंज थाना को सूचना दी। सूचना पाकर वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और तकनीकी टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किया। तत्काल पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। फिर भी पुलिस कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। इधर, परिजन मृत अशोक सिंह के भतीजे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि भतीजे से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। उसने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आस्था की अनोखी कहानी: ट्रेन में आत्माओं के नाम से होती है टिकट बुकिंग, खुद से ज्यादा पितृदंड का रखते हैं ख्याल पुलिस कई ठिकानों पर कर रही है छापेमारी इस संबंध में एएसपी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिन गांव में अपराधियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मार डाला, सगे भतीजे पर गोलियां दाग कर मौत के घाट उतारने का आरोप #CityStates #Bihar #Gaya #BiharPoliceInvestigation #Gayaji #GayajiNews #GayaPolice #BiharPolice #Murder #DoubleMurder #CrimeNews #SubahSamachar