Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल के हॉस्टल में लगी आग, मेडिकल स्टूडेंट का सारा सामान जलकर राख
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मेडिकल स्टूडेंट के रूम से अचानक धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में आग लग गई। इसमें कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है। शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी बताया जा रहा है कि आग सेकंड फ्लोर पर स्थित एक मेडिकल स्टूडेंट के रूम में लगी और धधक गई। इससे मेडिकल स्टूडेंट के बेड समेत कई सामान जलकर खाख हो गए गए। मेडिकल स्टूडेंट ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस मामले में फायर ब्रिगेड के अधिकारी मनोज नट ने बताया कि एक ही रूम में आग लगी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। हॉस्टल में मची अफरातफरी अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने से हॉस्टल में रह रहे मेडिकल स्टूडेंट के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद स्टूडेंट ने आग बुझाने की कोशिश की पर नहीं बुझी। बाद में उन्होंने स्थानीय थाना, डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही दमकल पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद पीएचसीएच प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 09:45 IST
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल के हॉस्टल में लगी आग, मेडिकल स्टूडेंट का सारा सामान जलकर राख #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaNews #PmchFire #BiharLocalNews #CrimeNews #SubahSamachar