Bihar News : पटना एयरपोर्ट की उड़ान रद्द, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जघन्य हत्या की थी, जिसका भारत ने पूरजोर तरीके से बदला लिया है। भारत के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकरपाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसको लेकरपटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जाता है किपटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।उन विमानों में इंडिगो की विमान संख्या 6E 6485 भी है।यह 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें -India Mock Drill : हमले से पहले करें मॉक ड्रिल, डीएम और एसपी ने दिए निर्देश; बताया-क्या करें क्या न करें पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले चार विमान को रद्द कर दिया गया है।इंडिगो की विमान संख्या 6E 6485,6E 6394 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 को रद्द किया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6e 6485 जो 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आना था, इंडिगो की विमान संख्या 6E 6394 सुबह-सुबह चंडीगढ़ से 9:15 पर पटना आना था।पटना एयरपोर्ट से जाने वाली विमानों में दो विमान को रद्द कर दिया गया है।इंडिगो की विमान संख्या 6E 6394 सुबह 9:55 पर भुनेश्वर जाना था, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 को 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था, उसे भी रद्द कर दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सीएम आवास का कर रहे थे घेराव आज बिहार की राजधानी पटना समेत 6 जिलों में शाम के 7 बजेसिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होना है, जिसकी औपचारिक घोषणा कल ही कर दी गई है। साथ हीपटना, गया और दरभंगा शहर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है।पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पटना सहित बिहार के एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जानकारी के मुताबिकपटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar News : पटना एयरपोर्ट की उड़ान रद्द, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar