Bihar News : फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

पूर्णिया में एक फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। खिलाड़ी का लाश मकई के खेत में मिला है। घटना पूर्णिया जिले के बी कोठी थाना क्षेत्र के अंधराही गांव में की है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के बसनाही थाना क्षेत्र के हाथिकरन टोला निवासी फूलचंद सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है। फूलचंद सोरेन जिला स्तर पर जूनियर स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी थे। फुटबॉल मैच की प्रैक्टिस के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा घटना के संबंध में मृतक फूलचंद सोरेन के चाचा संजय सोरेन ने बताया कि फुटबॉल खिलाड़ी फूलचंद सोरेन रविवार दोपहर सहरसा से पूर्णिया के बीकोठी के सिरसिया ग्राउंड फुटबॉल मैच की प्रैक्टिस के लिए निकला था। देर शाम होने के बाद भी जब फूलचंद घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। खोजबीन के क्रम में देर दोपहर बीकोठी थाना क्षेत्र के अंधराही के पास सड़क किनारे मकई के खेत में उसकी लाश मिली। वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई मिली। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पॉकेट से मिले पहचान पत्र से हुई शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कोदी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बीकोठी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के पॉकेट से पहचान पत्र बरामद किया, जिससे शव की शिनाख्त की गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। इधर फुटबॉल खिलाड़ी का शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Purnea



Bihar News : फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप #CityStates #Bihar #Purnea #SubahSamachar