Bihar News: वीडियाे वायरल होने के बाद गला दबाकर जवान बेटी को मार डाला, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
मधेपुरा में 26 जनवरी को एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने लगभग डेढ़ माह बाद इस घटना खुलासा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गला दबाकर लड़की की हत्या की गई थी। उसकी हत्या चाचा ने ही की थी। इसकी जानकारी गुरुवार को मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में दी। एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक आरोपी चाचा समेत पांच गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। बता दें कि अमर उजाला ने खबर को लगातार तीन दिनों तक प्रमुखता चलाया था। वायरल वीडियो के आधार हर बिंदु पर फोकस करते हुए खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई। इस खबर को भी पढ़िए -Mob Lynching in Bihar : छापेमारी के दौरान दारोगा की पीट-पीटकर हत्या, फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे लड़की के साथ नहीं हुआ था बलात्कार प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि जांच में रेप की बात नहीं आई है। लड़की के साथ चाचा को आपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ लड़कों ने उसका वीडियो बना लिया था। मामले को दबाने के लिए आरोपी चाचा ने उसकी हत्या कर दी थी। एसपी ने कहा कि मर्डर में घर के और लोग शामिल थे या नहीं इस पर अभी जांच चल रही है। एफएसएल की टीम ने इस घटना में बहुत बढ़िया काम किया। 25 जनवरी को बनाया था वीडियो शंकरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का 25 जनवरी को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में कुछ युवकों ने वीडियो बनाया गया था। 26 जनवरी को वीडियो वायरल हुआ और इसी दिन लड़की की मौत भी हो गई। परिवार का कहना था कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। लड़की की मौत के कुछ ही घंटे के बाद परिवार वालों ने उसके शव को दफना दिया था। हालांकि कोर्ट के आदेश पर 31 जनवरी को पुलिस ने लड़की के शव को कब्र से बाहर निकाला औरभागलपुर में पोस्टमार्टम करवाया था। इस मामले में आरोपी चाचा मो. एनुल होदा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वीडियो बनाने और लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक युवक को 10 मार्च को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के कौशलीपट्टी रामनगर निवासी छोटू शर्मा है। इससे पूर्व सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया निवासी प्रभु शाह, भान टेकठी निवासी गोलू कुमार और अनिल कुमार शर्मा को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नहर पर कर रहा था गलत काम बता दें कि 25 जनवरी को आरोपी चाचा अपनी सगी भतीजी को स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने के लिए मधेपुरा लेकर आ रहा था। इसी दौरान सुबह में करीब 9 बजे घर से करीब 15 किमी दूर सुनसान जगह पर वह भतीजी के साथ आपत्तिजनक हालत में था। इसे देख कुछ युवक वहां पहुंच गए और छेड़खानी करते हुए उसका वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे ही दिन लड़की की मौत हो गई। मौत के बाद मामला तूल पकड़ लिया। परिवार वालों ने पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की। शंकरपुर थानाध्यक्ष ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के बाद साफ हो गया कि लड़की की संदिग्ध मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस इसे ऑनर किलिंग का केस बता रही है।बताया जा रहा है कि लड़की की हत्या के बाद गांव में मामला को दबाने के लिए पंचायत भी हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:39 IST
Bihar News: वीडियाे वायरल होने के बाद गला दबाकर जवान बेटी को मार डाला, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा #CityStates #Bihar #Kosi #KosiNews #MadhepuraHindiNews #BiharNews #SubahSamachar