Bihar News: लव जिहाद की शिकार लड़की ने लगाई न्याय की गुहार, निकाह के बाद अब धर्म बदलने का दबाव बना रहा आरोपी
बिहार के बेगूसराय में मध्यप्रदेश की एक लड़की के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर देखकर देख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, फिलहाल उसे अल्पवास गृह में रखा गया है। दरअसल, इंदौर की रहने वाली लड़की ने बेगूसराय निवासी अपने मुस्लिम प्रेमी शाहबाज पर शादी के बाद धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव बनाने का आरोप लगाई है। पीड़िता ने पांच जुलाई को थाने पहुंचकर यह कहा था कि अब वह शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती। उसे उसके शहर और घर भेज दिया जाए। यहां से शुरू हुई यह पूरी प्रेम कहानी लड़की ने अपने बयान में बताया कि 2017 में फेसबुक पर शाहबाज से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ ही दिनों में प्यार भी हो गया। साल 2018 का वक्त था जब वह इंदौर से भागकर 1300 KM दूर बेगूसराय पहुंच गई। बताया कि इससे पहले शाहबाज ने उसे वीडियो काल पर खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक बताया था। वीडियो कॉल पर दुकान और बड़ा घर दिखाकर भरोसा दिलाया कि उसे कोई परेशानी नहीं होगी। बेगूसराय पहुंचकर आरती दो साल लिव-इन में रहने के बाद 2020 में निकाह कर लिया। जिसके बाद उसके पति ने उसका नाम आरती से बदलकर आरती परवीन करवा दिया। धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का बनाया दबाब यह पूरी लव स्टोरी हेट स्टोरी में तब बदलने लगी जब निकाह के बाद शाहबाज ने आरती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया। लड़की का आरोप है कि, वह कहता था- गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, तभी तुझे साथ रखूंगा। लड़की ने बताया कि वह हिंदू धर्म को मानती है। अभी तक धर्म नहीं बदला है। बताया कि उसका पति उसे नमाज पढने, रोजा रखने और कुरान पढने को कहता था । उसके मोबाइल से कृष्ण भगवान की फोटो भी डिलीट कर दी। यह कहकर कि घर में सिर्फ अल्लाह की इबादत होगी। घर घुसकर पीआरएस को मार डाला, अपराधियों ने कई बार चाकू से गोदा; सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया घरवाले से पैसा मांगों नहीं तो धंधा करवाऊंगा लड़की ने बताया कि शाहबाज लगातार मारपीट करने लगा था। वह गालियां भी देता था। बाद में दहेज के लिए भी दबाव बनाने लगा। बोलने लगा कि मां-भाई से एक लाख रुपए मांगो, नहीं तो जबरन धंधा करवाऊंगा। प्रतिबंधित खाने को ज़बरदस्ती करता था, मना करने पर पीटता है। उसने आधार कार्ड में नाम बदलवा दिया । रोज जान से मारने की धमकी देता था। तीन-चार बार कोशिश भी कर चुका था। डीएसपी ने कहा कार्रवाई होगी सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लड़की थाने पर आई थी। उसने बताया कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। लिखित शिकायत देने को तैयार भी नहीं है। मेडिकल जांच के बाद उसे अल्पावास गृह भेज दिया गया है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई उनके आने के बाद होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:20 IST
Bihar News: लव जिहाद की शिकार लड़की ने लगाई न्याय की गुहार, निकाह के बाद अब धर्म बदलने का दबाव बना रहा आरोपी #CityStates #Bihar #Munger #SubahSamachar