Bihar News: छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर हेडमास्टर को बनाया बंधक, जमकर मामला; जानें पूरा मामला

मधुबनी केपंडौल प्रखंड के सरिसबपाही गांव स्थित लक्ष्मीश्वरी एकेडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंटरमीडिएट के 230 छात्रों का परीक्षा रजिस्ट्रेशन नहीं होने और 67 छात्रों के विषय बदल दिए जाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों को स्कूल परिसर में बंधक बना लिया। सूत्रों के अनुसार, इंटर की तीनों संकायों में कुल 297 छात्रों का नामांकन हुआ था। लेकिन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बीत जाने तक 230 छात्रों का नाम ऑनलाइन अपलोड ही नहीं किया गया। जिन 67 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ, उनके विषय बदल दिए गए। इतना ही नहीं, छात्रों और अभिभावकों के हस्ताक्षर की जगह स्कूल के कर्मियों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर फॉर्म अपलोड करने का भी आरोप है। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन शुल्क भी वसूला था, लेकिन इसके बाद भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया। इससे उनका एक पूरा साल बर्बाद हो गया। पढ़ें:वोटर अधिकार यात्रा के तहत आज मुंगेर आएंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इस घटना से आक्रोशित होकर छात्रों ने हेडमास्टर चंद्रमोहन ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों को स्कूल परिसर में बंधक बना लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हेडमास्टर का कहना है कि वे समस्या के समाधान के प्रयास में लगे हैं। फिलहाल, इन वंचित छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। अब देखना है कि उनके हित में शिक्षा विभाग क्या कदम उठाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर हेडमास्टर को बनाया बंधक, जमकर मामला; जानें पूरा मामला #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniViralNews #BiharNews #BiharHindiNews #MadhubaniLatestNews #SubahSamachar