Bihar News: पति ने पत्नी को गांजा बेचने के लिए कहा, मना करने पर पीट-पीटकर घायल किया

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के काटी गाँव से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहाँ एक महिला को उसके ही पति ने बेरहमी से पीट दिया, क्योंकि उसने गांजा बेचने से साफ इंकार कर दिया। घायल महिला मोहसिना खातून ने बताया कि उनका पति मोहम्मद नयूम नशे का आदी है और अक्सर उन्हें गांजा बेचने के लिए मजबूर करता है। जब मोहसिना ने इस बार इंकार किया, तो नयूम आगबबूला हो गया और उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद महिला ने पुलिस की आपात सेवा डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को पहले लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पढे़ं;सासाराम मेंकुएं से मिला 9 वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की जताई गईआशंका; पुलिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और शुरू से ही पति उन्हें नशे के कारण प्रताड़ित करता रहा है। महिला मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और उनके तीन छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि महिला का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पति ने पत्नी को गांजा बेचने के लिए कहा, मना करने पर पीट-पीटकर घायल किया #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliLatestNews #VaishaliHindiNews #VaishaliCrimeNews #BiharNews #SubahSamachar