Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम; लगाया ये आरोप

गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के साधु चौक पर शनिवार को एक कथित डॉक्टर की लापरवाही से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के करपी थाना क्षेत्र के चौक निवासी लक्खा बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी सलमा और चार वर्षीय बेटे अंशु कुमार के साथ कटेया थाना क्षेत्र के साधु चौक पर टेंट लगाकर “नाड़ी वेद” नाम से देसी जड़ी-बूटियां बेचकर गुज़ारा कर रहे थे। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में प्रधान लिपिक की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर शनिवार को अचानक अंशु कुमार के पेट में तेज दर्द उठा। उसकी मां सलमा इलाज के लिए उसे साधु चौक स्थित डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान के क्लिनिक पर ले गई। आरोप है कि डॉक्टर ने बिना जांच किए एक के बाद एक कई इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगने के करीब 10 मिनट बाद ही अंशु की मौत हो गई। अंशु की मां सलमा ने डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे की मौत सीधे-सीधे डॉक्टर की गलती से हुई है। फिलहाल उसके पति कानपुर में हैं। उनके आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम; लगाया ये आरोप #CityStates #Saran #Bihar #GopalganjNews #GopalganjViralNews #GopalganjLatestNews #GopalganjHindiNews #ChildDiesInGopalganj #SubahSamachar