Bihar: बिहार में फिर दिल दहलाने वाली वारदात, तीन बच्चों के सामने प्रेमी ने पीटकर घोंटा महिला का गला; जानें

पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां की उसके ही प्रेमी ने बच्चों के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर उसका शव फंदे से लटका दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की है। बच्चों ने सुनाई उस रात की खौफनाक कहानी मृतका के नौ वर्षीय बेटे अभिनाश कुमार ने बताया कि रविवार की रात तीन लोग बाइक से उनके घर आए। उस वक्त उनकी मां रुना देवी चौकी पर सो रही थीं। घर में रात का खाना नहीं बना था, इसलिए मां ने उन्हें 10 रुपये देकर बिस्कुट खरीदने भेजा था। बच्चे सो चुके थे, लेकिन रात में उनकी मां की किसी से फोन पर झगड़ने की आवाजें आने लगीं। बेटे ने बताया कि उसकी मां फोन पर किसी से कह रही थी कि मैं तुमसे नहीं मिलूंगी, मुझे तंग मत करो। इसके बाद दिलखुश नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ घर पहुंचा और उन्होंने मिलकर उनकी मां को लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी मां को फंदे से लटका दिया और फरार हो गए। पति के परदेस में रहने के दौरान हुआ प्रेम प्रसंग मृतका रुना देवी (30) की शादी 12 साल पहले सुखारी पासवान (37) से हुई थी। आर्थिक तंगी के चलते उनका पति केरल में मजदूरी करता था और घर खर्च के लिए हर महीने पैसे भेजता था। दो सप्ताह पहले ही वह घर आया था और सप्ताहभर पहले वापस केरल लौट गया था। रिश्तेदार विकास पासवान ने बताया कि पति के बाहर रहने के कारण रुना देवी का पूर्णिया के दिलखुश नामक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। यह रिश्ता पिछले एक साल से चल रहा था, लेकिन पति को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। के. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी दिलखुश और उसके साथी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी करेगी। इधर, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मृतका के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बिहार में फिर दिल दहलाने वाली वारदात, तीन बच्चों के सामने प्रेमी ने पीटकर घोंटा महिला का गला; जानें #CityStates #Bihar #Purnea #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #PurniaHindiNews #MotherMurderedInFrontOfChildren #MurderInLoveAffair #WomanStrangledToDeath #NagarPoliceStation #GokulpurVillage #BiharCrime #SubahSamachar