ASI murder case : एएसआई की हत्या मामले में छह गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार; तलाश में जुटी पुलिस

अररिया जिले के फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना एक आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान हुई। भीड़ ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया और इसी दौरान हुए मारपीट में एएसआई मल्ल की मौत हो गई। इस मामले में 18 लोगों के नाम और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अररिया एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 40/25 दिनांक 13/03/25 धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 303(2), 105, 121(1), 121(2), 132, 324(4), 352, 351(2), 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। एसआईटी का भी गठन किया गया है। फिलहालआगे की जांच की जा रही है। डीएम और एसपी समेत कई अधिकारियों ने मृतक एएसआई को श्रद्धांजलि दी। इस खबर को भी पढ़ें -http://Mob Lynching in Bihar : छापेमारी के दौरान दारोगा की पीट-पीटकर हत्या, फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे कुख्यात अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस फुलकाहा थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एएसआईराजीव रंजन मल्ल कुख्यात अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गये थे, जिस पर मद्य निषेध, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 15 में जब पुलिस अनमोल को पकड़कर ले जा रही थी, तभी वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। भीड़ ने अनमोल को पुलिस से छुड़ा लिया और इसी दौरान एएसआई मल्ल के साथ धक्का-मुक्की करने लगी। इस घटना में एएसआई मल्ल बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएम ने कहा- किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे, सभी आरोपियों पर होगी कार्रवाई इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं। पुलिस ने 18 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं डीएम अनिल कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटना करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ASI murder case : एएसआई की हत्या मामले में छह गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार; तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Bihar #Purnea #Kosi #Araria #SubahSamachar